रुद्रपुर: नशे पर बड़ा प्रहार ,तीन करोड़ की स्मैक के साथ पति-पत्नी सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलभट्टा पुलिस ने दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब तीन करोड़ है। इनमे एक आरोपी शानू निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, काशीपुर निवासी दंपती खुर्शीद और आसमा को स्मैक सप्लाई करता था।
शानू अब तक जिले में तीन साल में 30 किलोग्राम स्मैक सप्लाई कर चुका है। तीनों लोग वेगनार कार से बरेली से जिले में आ रहे थे। इस दाैरान चेकिंग के समय पूछताछ में तीनों को स्मैक के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों ने बताया कि वो बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आए थे , जिसे वो सितारगंज में सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपी खुर्शीद और महिला पति-पत्नी हैं, जो पहले भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके हैं ,जिस रिफाकत से स्मैक लेकर आए थे, वो भी कई बार जेल जा चुका है। रिफाकत की पत्नी भी कई बार जेल की हवा खा चुकी थी। बताया जा रहा है कि रिफाकत की पत्नी की मौत हो चुकी है वहीं, पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0
2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर
बरामदगी
1- 1.58 किलोग्राम स्मैक
2- कार वैगनआर रजि0 न0 UP 14 CF 9528
वांछित अभियुक्त
1- रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें