उधम सिंह नगर: पुलिस मुठभेड़ में एक और बदमाश को लगी गोली , 24 घंटे में दो शातिर गिरफ्तार
अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है , पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को घायल कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया गया कि अपराधी पर पूर्व में कई मुकदमे यूपी में दर्ज है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में बुधवार रात्रि में पुलिस के साथ दो बदमाशों की हुई मुठभेड़ के बाद जहां एक बदमाश दिलशाद गोली लगने से घायल हो गया था। तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। वहीं देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरा देख दूसरे बदमाश साजिद ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाई गई गोली साजिद को लगी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद साजिद उर्फ कल्लन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद हुई है। साजिद रामपुर के टांडा बदली का रहने वाला है।
वहीं सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा तुरंत काशीपुर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में साजिद उर्फ कल्लन के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग के अनेक मुकदमे यूपी में दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
सर्राफा व्यापारी से लूटकांड के भी हैं आरोपी
उधमसिंह नगर पुलिस को इन बदमाशों की पिछले दिनों जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को लेकर तलाश थी। इन दोनों बदमाशों पर ढेरों मुकदमे दर्ज हैं। जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में बुधवार रात्रि में पुलिस के साथ दो बदमाशों की हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था, तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। Encounter between police and Miscreants Udham Singh Nagar
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें