Uttarakhand: पहाड़ में बैक करते वक्त खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत ,दो घायल

पुलिस- एसडीआरएफ स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां घाट एनएच में गुरना मंदिर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसें में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला मुख्यालय से तीन लोग कार संख्या यूके05-1770 में सवार होकर करीब 12 किमी दूर गुरना मंदिर पानी भरने पहुंचे। पानी भरने के बाद तीनों जिला मुख्यालय की ओर वापस लौटने लगे। कार बैक करते समय चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान चलाया।
घटनास्थल में एक युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रोहित पांडेय पुत्र हरीश पांडेय निवासी खेतीचौड़ा दन्या के तौर पर हुई है। युवक यहां सिल्थाम स्थित एक दुकान में कार्य करता था। इधर हादसे में घायल गौरव सौन (21)पुत्र रवी सौन निवासी क्वीतड़ हाल सिनेमा लाइन व संजय प्रसाद (40) पुत्र पुष्कर राम निवासी बिलई हाल सिनेमा लाइन को टीम ने घटनास्थल से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. आसिफ ने बताया कि घायल गौरव के कमर और संजय के नाक, मुंह में चोट आई है, दोनों खतरे से बाहर हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें