Uttarakhand: पहाड़ से आ रही कार हादसे का शिकार , महिला की मौके पर मौत , अन्य घायल

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार पिथौरागढ़ से मुरादाबाद को जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक सुबह लगभग 9.45 बजे सूचना मिली कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में जा घुसी है। सूचना पर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची और कार में बैठे 6 लोगों को लोगों की मदद से बाहर निकाल कर किच्छा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बबीता नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बबीता पति और अन्य लोगों के साथ अपने मायके मुरादाबाद जा रही थी। हाल ही में मृतका के भाई का देहांत हुआ था। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
बबीता की मौत से उनके दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। उनका बेटा वंश 10 साल जबकि बेटी वंशिका चार साल की है। दोनों मानस एकेडमी में कक्षा पांच और केजी में पढ़ते हैं। उन्हें नहीं मालूम कि जो मां सुबह घर से निकलते समय उनसे जल्दी लौटने का वादा करके गई थीं, वह अब कभी उनसे बात नहीं करेंगी।

धनौड़ा निवासी बबीता पटियाल मानस एकेडमी में शिक्षिका थीं। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में रहने वाले उनके भाई का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। वह पीपलपानी में शामिल होने के लिए अपने पति विजेंद्र पटियाल, वड्डा निवासी चाचा- चाची भुवन चंद्र, चंद्रकला चौसाली और अशोक लाल साह के साथ कार से मुरादाबाद के लिए निकले थे। पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि विजेंद्र पटियाल को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। शिक्षिका का शव पिथौरागढ़ लाया जा रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें