नैनीताल – खाई में गिरने से युवक की मौत
परिवार में मचा कोहराम
Nainital News: नैनीताल जिले के ब्लॉक भीमताल के ग्राम सभा जंगलियागांव में दर्दनाक हादसे में एक युवक की पैर फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गयी। उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जंगलियागांव निवासी कंचन बेलवाल उम्र 27 वर्ष पुत्र शांता कुमार बेलवाल जो कि प्रकाश डेंटल क्लिनिक हल्द्वानी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। दीपावली मनाने वह हल्द्वानी से घर आये हुए थे। शाम को दीपावली की पूजा पाठ करने के बाद वह घर से ऊपर कुछ दूरी पर स्थित दुकान में जा रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से वह 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
वही ग्रामीणों ने घायल युवक को खाई से निकलकर सीएचसी भीमताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सुबह 5 बजे घायल युवक ने दम तोड़ दिया। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में दीपावली की खुशी मातम में बदल गयी है।
वहीं घटना के बाद से वृद्ध मां-बाप का रो-रो के बुरा हाल है। युवक का गमगीन माहौल में सोमवार को रानीबाग चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें