Weather: उत्तराखंड में अचानक यहां बदला मौसम , एक घंटे की मूसलाधार बारिश से तबाही Video
उत्तराखंड में अचानक करवट ले रहा है मौसम
पौड़ी के कई इलाकों में अतिवृष्टि ,उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में भी जमकर बरसे बादल
Phori Garhwal News -उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक करवट ले रहा है। पौड़ी जिले में आज बुधवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र में भारी बारिश के बाद गदेरे उफान पर आ गए। बारिश की वजह से क्षेत्र में 25 से 30 गांव प्रभावित हुए हैं। बुधवार शाम को अचानक मौसम के बदले मिजाज ने बीरोंखाल व थलीसैंण ब्लॉक
क्षेत्र के कई गांवों मे तबाही मचा दी।
एक घंटे की मूसलाधार बारिश से राठ क्षेत्र के 25 से 30 गांव प्रभावित हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य खंडूली आशुतोष पोखरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि बुधवार की शाम को 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से सेजी, बुरासी, नोठा, कोठला ,धुलेत ,सकनी यांना आदि गांवों मे बारिश से भयकर तबाही हुई है।
बारिश से पेयजल लाइन, टैंक, बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। बारिश से चपलोड़ी- चोरीखल- थैलीसैंण मोटरमार्ग भी कई स्थान पर बंद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर बंद पड़ी मोटर मार्गो को खोलने में जुटा हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर डीएम डॉ आशीष चौहान आपदा कन्ट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे गांवो में आवश्यकता अनुसार कदम उठाए जाएं।
बताया कि बीरोंखाल व अन्य प्रभावित इलाकों में जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पानी की बॉटल्स सहित रवाना कर दी गई है।
कई घरों में घुसा बरसाती पानी
बीरोंखाल में बुधवार को बंगारस्यू के राजस्व ग्राम सुकई में अतिवृष्टि से 20 घरो में पानी घुस गया है ओर कुछ गौशाला में भी पानी का भरान हुआ है। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं है। एसडीम श्रीनगर को मौके पर भेज दिया गया है।
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में मूसलाधार बारिश
बुधवार शाम करीब चार बजे हुई मूसलाधार बारिश से चिन्यालीसौड़ प्रखंड के गढ़वालगाड गांव के बौणी तोक में कई आवासीय घरों, आंगन व दुकानों में मलबा घुस गया। घरों की निचली मंजिल में मलबा घुसने से वहां बंधे गाय व भैंस भी फंस गए। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चार बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब पौन घंटे तक जारी रही।
क्वारब में भारी बारिश से आया सड़क पर मलबा , जनजीवन प्रभावित
अल्मोड़ा—नैनीताल जनपद के सीमावर्ती इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास तमाम मलबा सड़क पर आ गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब डेढ़ घंटे जाम लग गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसबी व भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया है। फिलहाल ट्रेफिक यहां वन वे कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे से अल्मोड़ा—नैनीताल के सीमावर्ती क्षेत्र क्वारब में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश का यह क्रम शाम 4.30 बजे तक जारी रहा। तेज बारिश के चलते आपदा के से हालात पैदा हो गए। क्वारब के पास पहाड़ से भारी मलबा सड़क पर आ गया। आस—पास की दुकानों व मकानों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा घुस आया। जिससे अफरा—तफरी का माहौल कायम हो गया।
जेसीबी की मदद से किसी तरह सड़क से मलबा हटा जाम फिलहाल खोल दिया गया है। हालांकि यातायात अभी भी वन वे बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें