उत्तराखंड – मौसम ने ली करवट , पहाड़ की इन वादियों में रिमझिम बारिश के साथ बर्फबारी

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही साबित हुई। पहाड़ के उच्च हिमालय क्षेत्रों में रिमझिम बारिश के साथ बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिल रहा है। आज केदारनाथ धाम , माणा , हर्षिल , पांडुकेश्वर जोशीमठ समेत तमाम इलाकों में 2 से लेकर 6 एमएम तक वर्षा दर्ज की गई। वहीं केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिला।
मौसम का मिजाज बदलते ही केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। धाम में बर्फबारी से भले ही ठंड बढ़ गई, लेकिन यहां श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। बर्फबारी का श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ उठाया। प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। कई जगह बूंदाबांदी हुई। Uttarakhand Weather Update
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जनपदों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है मौसम विभाग के मुताबिक 16 अक्टूबर को राज्य के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। Uttarakhand Weather Update
केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड
शनिवार को भी केदारनाथ में दोपहर से अपराह्न बाद तक तीन घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान ऊपरी पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जिससे केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। धाम में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को सुबह से धाम में मौसम साफ था। दिन चढ़ने के साथ धूप भी तेज होती रही।
दोपहर 12.30 बजे धाम में पारा 10 डिग्री दर्ज किया। लेकिन इसके बाद धाम में बादल घिरने लगे और एक बजे से यहां बारिश होने लगी, जो साढ़े चार बजे तक रही। इस दौरान दुग्ध गंगा, वासुकीताल और चोराबाड़ी ताल क्षेत्र में बर्फबारी भी हुई। जिस कारण केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। धाम में मौजूद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे तापमान 2 डिग्री और सवा सात बजे 1 डिग्री पर पहुंच गया था। Uttarakhand Weather Update



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें