उत्तराखंड- मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात , मानसून को लेकर भी देखें Update
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुमाऊं मंडल के पांच जनपदों अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चंपावत और नैनीताल में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वही गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है हालांकि मौसम विभाग द्वारा आज किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। Uttarakhand Weather Update
5 और 6 अगस्त को छह जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
प्रदेश के छह जिलों में 5 और 6 अगस्त को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर ,नैनीताल और चंपावत जिले के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन छह जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश हो सकती है। Uttarakhand Weather Update
अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी मानसून की विदाई
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मानसून की गति प्रदेश में कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन अभी मानसून प्रदेश से विदा नहीं हुआ है, इसलिए कुछ क्षेत्रों में इस सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई। अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है। छह से आठ सितंबर तक राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने के आसार है। हालांकि तेज बारिश नहीं होगी। रही बात मानसून विदाई की तो बीते दो सालों से मानसून कुछ दिनों की देरी से विदा हो रहा है। इस बार भी मानसून के विदा होने में कुछ दिन देरी हो सकती है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें