Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बसंत पंचमी पर बदलेगा मौसम, पहाड़ से मैदान तक देखें Update

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम में बदलाव आने लगा है सुबह और शाम सर्द हवाओं के चलते ठंड पड़ रही है जबकि दोपहर को धूप खिलने से तापमान बढ़ने से गर्माहट का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आगामी 14 फरवरी बसंत पंचमी तक मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय जनपदों में आंशिक बादल के साथ ही तीन हजार से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी के आसार बने रहेंगे वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में पाले को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो चुका है। उन्होंने बताया फिलहाल 14 तारीख तक बारिश के आसार बहुत कम है। उन्होंने बताया बसंत पंचमी तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है।
बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड
ऊंची चोटियों पर बीते दिनों हुए हिमपात के चलते पहाड़ से मैदान की ओर बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं। जिसके चलते दिन में धूप खिलने के अलावा सुबह और शाम को कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है, पर्वतीय क्षेत्रों में रात को पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे सुबह-शाम तापमान में गिरावट आने के साथ ही दोपहर में धीरे धीरे तापमान बढ़ने लगा है।Nowcast For Uttarakhand State , Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें