Uttarakhand: सड़क पर पलटी कार , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
Uttarakhand Road Accident
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह हादसा जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान शाहरुख, आमिर और खालिद के रूप में हुई है, जो चांद मस्जिद, रहमत नगर, जसपुर के निवासी थे।
मौके पर पहुंचे जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने पूरी घटना का जायजा लिया और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
चाय पीने निकले थे युवक
बताया जा रहा है कि चाय पीने के लिए सोमवार रात को पांचों दोस्त कार से घर से निकले थे , लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ पल में ही सब कुछ तबाह होने वाला है। जैसे ही उनकी कार जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों का काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक युवकों की उम्र महज 19 से 21 साल के बीच थी , कुछ ऐसा ही देहरादून इनोवा हादसे में भी देखने को मिला था. वहीं ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद मृतक परिवारों में मातम छाया हुआ है। सड़क हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद की मौत हो गयी , जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें