उत्तराखंड – लोक सेवा आयोग ने इन दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर जारी की अहम अपडेट , देखिए
Dehradun, Ukpsc Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षक और उप कारापाल के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30 जनवरी से होगी। आयोग ने इसके लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं।
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में यह परीक्षा होगी। पहले दो दिन पुरुष अभ्यर्थियों और तीसरे दिन यानी एक फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा के तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई व सीने की माप, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई व वजन का परीक्षण किया जाएगा।
जेल बंदी रक्षक परीक्षा की भी देखें अपडेट
देहरादून । सूचित किया जाता है कि जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 28.11.2023 से 30.11.2023 में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों/प्रमाण पत्रों की सन्निरीक्षा की गयी। उक्त सन्निरीक्षा टीप में अनर्ह घोषित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गयी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करना अवश्य सुनिश्चित करें।
Ukpsc Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें