उत्तराखंड – भूस्खलन की चपेट में आई स्विफ्ट कार , एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
SDRF ने चलाया राहत और बचाव अभियान , video
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते हादसों का सिलसिला जारी है इसी बीच टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां थाना चंबा के समीप भूस्खलन हो गया।
जिसके चलते सड़क पर चलती स्विफ्ट कार भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से तीन शव बरामद कर लिए हैं।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज सोमवार को टिहरी जिले के थाना चंबा के समीप भूस्खलन से सड़क में दौड़ रही स्विफ्ट कार मलबे की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाकर कार से 3 शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की शिनाख्त पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी उम्र 30 वर्ष , सुमन खंडूरी की बहन सरस्वती देवी उम्र 32 वर्ष और सुमन खंडूरी का बच्चा उम्र 4 वर्ष के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें