उत्तराखंड मौसम – आज इन आठ जिलों में झमाझम वर्षा की संभावना , मानसून विदाई की भी देखें अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड से मानसून की विदाई का क्रम जारी है अब तक देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जिले से मानसून विदा हो चुका है वहीं उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि, अभी पूरे प्रदेश से मानसून के विदा होने में एक- दो दिन लग सकते हैं। इस बीच पूरे मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगले पांच दिन यानी 6 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज सामान्य बना रहेगा। पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते उमस भरी गर्मी का एहसास फिलहाल बना रहेगा।
Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 2 अक्टूबर सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं झमाझम बारिश की संभावना है वही मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम साफ रहेगा। Uttarakhand Weather Update
सामान्य से महज चार फीसदी ज्यादा 1209 एमएम बारिश हुई
उत्तराखंड में इस सीजन में अब तक सामान्य से महज चार फीसदी ज्यादा 1209 एमएम बारिश हुई है। सितंबर में औसत वर्षा सामान्य से 17 प्रतिशत कम दर्ज की गई। सीजन में बागेश्वर और देहरादून समेत छह जिलों में अधिक वर्षा, जबकि पौड़ी व चंपावत समेत सात जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई।
अगस्त में भी सामान्य से छह प्रतिशत कम वर्षा हुई थी। हालांकि, जुलाई में मेघ जमकर बरसे और सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल ने कहा कि प्रदेश में तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें