उत्तराखंड मौसम – आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश की यलो चेतावनी , देखें इस दिन विदा होगा मानसून
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की विदाई अंतिम चरण में है। विदाई से पहले प्रदेश के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। Uttarakhand Weather Update
आज़ का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार 26 सितंबर को प्रदेश के तीन जनपदों पिथौरागढ़ , नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है इन तीन जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अन्य जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं रिमझिम बारिश के अलावा मौसम साफ रहेगा। Uttarakhand Weather Update
अक्टूबर पहले हफ्ते में विदा होगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड की ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा ,आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून समेत कहीं- कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई खास परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून विदा होने के आसार हैं।
Uttarakhand Weather Update
चारधाम यात्रा में आई तेजी
बारिश की तेजी में कमी आने के बाद पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है चारधाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। चारधाम यात्रा में अब तक 40 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं, मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा की बुकिंग भी जोर- शोर से हो रही है। फिलहाल 30 सितंबर तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। एक अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए 25 सितंबर के बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है। मानसून विदा होने के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर से जोर पकड़ सकती है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें