उत्तराखंड – सड़क हादसे से यहां मातम में बदल गई शादी की खुशियां

30 नवंबर को होनी है शादी ,हादसे में ताई और भतीजे की मौत
Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां मुनस्यारी में चल रही शादी की तैयारियों की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे परिवार की कार सेराघाट क्षेत्र में खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। तुलसी देवी और गंगा सिंह के मौत की सूचना मिलते ही गांव में माहौल गमगीन हो गया।
बताया जा रहा है कि गांव में 30 नवंबर को विजय सिंह के बेटे महेश की बारात बागेश्वर के गोगिना गांव जानी थी। चचेरे भाई के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिक पूरन सिंह अपनी मां तुलसी देवी, चचेरे भाई गंगा सिंह और हल्द्वानी निवासी गोपाल सिंह के साथ कार से गांव आ रहे थे। विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे परिवार की कार सेराघाट के रामपुर के पास खाई में गिर गई। वहीं सूचना के बाद बेरीनाग थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इस हादसे में गिरगांव मुनस्यारी निवासी 38 वर्षीय गंगा सिंह और दिनेशपुर रूद्रपुर निवासी उनकी ताई 60 वर्षीय तुलसी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पूरन सिंह और गोपाल सिंह हादसे में घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद से शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें