Uttarakhand: शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती से दुष्कर्म , अब जान से मारने की धमकी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
Haridwar News- उत्तराखंड में इन दिनों शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले बढ़ गए हैं , इसी क्रम में हरिद्वार जिले से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, श्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी जान पहचान अतुल मिश्रा निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश से हुई थी। इसके बाद उससे नजदीकी बढ़ा ली और फिर शादी करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने शरीरिक संबंध बनाए। आरोप लगाया कि 2023 से लगातार उसके साथ शारीरिक सबंध बनाता रहा। शादी करने की बात कहने पर उसने साफ मना कर दिया।
आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर उसे और परिवार वालों को जान से मरवाने की धमकी दी। पिछले कई सालों से आरोपी अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा है। आरोप है कि अब उसका रिश्तेदार भी आरोपी के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे रहा है। वहीं, एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल और बयान जल्द कराया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें