Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर मतदान शुरू , सुरक्षा के कड़े प्रबंध

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
प्रदेश के 100 नगर निकायों में आज बृहस्पतिवार को चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। 5,405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। शनिवार 25 जनवरी को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी निकायों में आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। जो मतदाता पांच बजे तक लाइन में लगे होंगे, उन्हें समय खत्म होने के बाद भी वोटिंग का मौका दिया जाएगा।
18000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 1,120 पुलिस बल, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चेकिंग बैरियरों पर क्यूआरटी व अन्य पुलिस बल तैनात है।
डीजीपी दीपम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं।
प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। प्रदेशभर में 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी काम कर रही हैं।
रुद्रप्रयाग जिले के 30 बूथों पर मतदान शुरू
रुद्रप्रयाग। जनपद की एक नगर पालिका परिषद एवं चार नगर पंचायतों के 30 मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से शुरू हो गई है।

नैनीताल जिले के सभी 402 बूथों पर मतदान शुरू
नागर निकाय के समस्त 402 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो गया है।
इधर देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर , पिथौरागढ़, चंपावत , हरिद्वार , टिहरी ,पौड़ी चमोली ,उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग , नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित प्रदेश के सभी जिलों के निकायों में मतदान शांतिपूर्ण जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें