Uttarakhand News- उत्तराखंड के इस गांव का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, 14वें प्रयास में पाया मुकाम
कीर्तिनगर विकासखण्ड के सुपाणा गांव निवासी विनय भंडारी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
Tehri Garhwal News : लगातार कोशिश और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है जिसे सच कर दिखाया है टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर विकासखण्ड अंतर्गत सुपाणा गांव के विनय भंडारी ने। आईएमए में पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के एक बेटे विनय भंडारी ने भी भारतीय सेना में अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 14 बार प्रयास करने के बाद आखिकार उन्हें सफलता मिल गई।
कीर्तिनगर विकासखण्ड के सुपाणा गांव के विनय भंडारी आईएमए से पास आउट हो गए हैं, विनय ने सेना में अधिकारी बनने के लिए कुल 14 बार प्रयास किये जिसमें वे 9 बार फेल हुए उनकी इस उपलब्धी पर पूरे परिवार को शुभकामनाएं और बधाई सन्देश मिल रहे हैं। कड़ी मेहनत के बल पर विनय भंडारी ने आखिरकार सफलता हासिल की। आईएमए से पास आउट होने के बाद आज विनय लेफ्टिनेंट बन गए हैं। विनय बचपन से ही पढाई में होशियार थे। इन्होने कक्षा 1 से लेकर 10वीं की पढ़ाई गुरु रामराय स्कूल श्रीनगर से ही की, इसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से राजकीय पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा हासिल किया और फिर रुड़की से उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की।
आपकों बता दें कि विनय भंडारी ने वर्ष 2021-22 में एक वर्ष के लिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट की कार्यदायी संस्था नवयुगा में सिविल इंजीनियर के पद पर काम किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सेना में जाने का निर्णय लिया और कड़ी मेहनत शुरू की। विनय ने बताया कि वे नौ सेना में भी कमीशन प्राप्त कर चुके थे, लेकिन उनका सपना भारतीय थल सेना में अधिकारी बनने का था। उन्हें बेस्ट क्रेडिट होने के चलते सिल्वर मेडल से भी सम्मानित किया गया है।
विनय के पिता खुशाल सिंह भी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा उनके पिता भी सेना में थे और वे भी सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के कारण सेना में ना जा सके। अब उनके बेटे ने उनके सपने को सच कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें