Uttarakhand News: यहां छात्र की ‘मॉब लिंचिंग’ के कारण मौत का आरोप, आरोपितों पर कार्रवाई की मांग
मृतक छात्र के पिता ने पुलिस में की लिखित शिकायत
नैनीताल । छात्र की मौत मामले में मृतक के पिता ने मॉब लिंचिंग’ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विगत 10 अगस्त को नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्र देव साह का शव हल्द्वानी में अपने घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। बाद में यह बात सामने आई थी कि नाै अगस्त की शाम देव की कार से कुछ वाहनों को टक्कर मारी गई थी। इसके बाद उसकी कार से तोड़फोड़ की गई थी। अब इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दुर्घटना के बाद देव के साथ ‘मॉब लिंचिंग’ यानी भीड़ के साथ हमला किया गया। इसके कारण देव ने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के पिता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मृतक देव साह के पिता मर्चेंट नेवी में मियामी अमेरिका में कार्यरत हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी एमपीसाह पुत्र हरीश चंद्र साह ने कोतवाली कालाढुंगी को पत्र लिखकर कहा है कि देव नाै अगस्त को घर से कार लेकर अपने दोस्तों काव्यांश पंत पुत्र तुषार पंत निवासी नवाबी रोड़ हल्द्वानी, जिया कोहली पुत्री गुरुप्रीत कोहली निवासी नवाबी रोड़ हल्द्वानी, कियारा शर्मा, आदिदेव जोशी, हनीश अड़वाणी पुत्र आनंद अड़वाणी तथा मुस्कान शोएब के साथ एक अन्य वाहन इनोवा से काव्यांश का जन्मदिन मनाने भुजियाघाट की ओर गए थे। जन्मदिन पार्टी के बाद वापस लौटते समय देव की कार में काव्यांश, जिया और कियारा सवार थे। इस दौरान निर्मला कान्वेन्ट स्कूल के पास समय लगभग शाम छह बजे उनकी कार से एक राहगीर को टक्कर लग गई जिससे कार चला रहा देव घबरा गया और कार को बचाने का प्रयास करते हुए हल्द्वानी की ओर बढ़़ा तो पोलो कार सवार हल्द्वानी के लाइन नंबर आठ निवासी रेहान, अरफराज नसीम, कृष्णा व तनिष्क ने उसकी कार को जबरन रोकने एवं उनके साथ मारपीट करने के लिए उनका पीछा करना एवं गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर देव अपनी जान बचाने के लिए कार को लेकर केएफसी के निकट वाली गली में घुसा तो पीछे से रेहान अपने सार्थियों को लेकर आ गया और उसने पत्थर उठाकर देव की कार के आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिये और जान से मारने की नीयत से उसकी बुरी तरीके से लात घूसों एवं डंडों से देव आशीष होटल के गेट के पास पिटाई की तथा उसके गले से सोने की चेन भी लूट ली। इस दौरान देव उनसे माफी मांगते हुए जान बचाने की गुहार करने लगा परंतु उनका दिल नहीं पसीजा और वह उसे प्रताड़ित करते हुए कि उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने दी। पिटाई से देव साह वही बेहोश हो गया।
इस घटना के बाद देर रात देव लहुलुहान अवस्था में अपने दमुवादूंगा स्थित घर पहुंचा और 10 अगस्त की सुबह उसके मामा विनीत साह, मौसा मनीष मोहन जोशी व स्तुति साह आदि को घर में पंखे पर लटका हुआ मिला। इस मामले में 13 अगस्त को अमेरिका से आये मृतक के पिता ने बेटे की मौत को वाहन दुर्घटना के बाद मॉब लिचिंग बताते हुए आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में ग्वाल सेवा संगठन नैनीताल के संयोजक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आरोपितों की दहशत के कारण एक नाबालिग ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इससे एक परिवार का चिराग छिन गया। उन्होंने ऐसे लोगों को समाज के लिए कलंक बताते हुए और आरोपितों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी पुलिस ने अभियोग दर्ज नहीं किया है। काठगोदाम के थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें