Uttarakhand job: सेंट्रल बैंक में निकली है 3000 पदों पर बंपर भर्ती , ऐसे करें आवेदन
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि बैंक ने 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन प्रक्रिया जारी, 6 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत 3000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी, 2024 से ही शुरू हो गई है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च, 2024 है।
यहां करें आवेदन
सभी आवेदकों को www.nats.education.gov.in पोर्टल पर जाकर “सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास 31 मार्च 2020 के बाद का ग्रेजुएशन पास करने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
वेतन
इतना देना होगा शुल्क
इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क अदा करना होगा वहीं, एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये का शुल्क तय किया गया है. जबकि पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. सभी महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फीस भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्सअपलोड करें।
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें