उत्तराखंड weather: इन जिलों में जमकर बरसेंगे मानसूनी बादल , भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की विदाई को लेकर अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 28 सितंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिलेगी जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार 25 सितंबर को प्रदेश के पांच जनपदों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज देहरादून, नैनीताल ,पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है इसके दृष्टिगत इन पांच जिलों को आज येलो अलर्ट पर रखा गया है। वही प्रदेश के शेष जिलों में आंशिक तौर पर बादल के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है विशेष तौर पर इन जिलों में मौसम साफ रहेगा। Uttarakhand Weather Update
28 सितंबर तक बदल रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 28 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी। विशेष कर कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं मसाला धार बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 सितंबर के बाद मानसून की विदाई का क्रम शुरू होगा अक्टूबर पहले हफ्ते तक उत्तराखंड से मानसून की विदाई संभव है। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें