उत्तराखंड- (हादसा) गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन , तीन की मौत ,तीन गंभीर
- पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। आज मंगलवार सुबह बागेश्वर के अमसयरकोट गांव के पास एक पिकअप के खाई मे गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 4 बजे सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन मे 6 लोग सवार थे।
बताया जाता है कि वाहन गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रहा था। फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके-018- सीए-6994 बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास गहरी खाई में गिर गई चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन असंतुलित हो गया और वाहन हादसे का शिकार हो गया हादसे में इरशाद अहमद, असलम व साजिद की मौत हो गई, जबकि जेहरान खान, आकाश, सुलेमान घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
मेले में शामिल होने जा रहे थे
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि सभी लोग रामपुर जिले के स्वार निवासी हैं वह बेरीनाग में आयोजित होने वाले मेले में शामिल होने जा रहे थे चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है, जांच के बाद घटना की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें