Uttarakhand: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , होटल से तीन युवतियों सहित सात गिरफ्तार

मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी हुई बरामद
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने खटीमा/झनकईया क्षेत्र के एक होटल में संचालित अंतर्राज्यीय अनैतिक देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से चार महिला और तीन पुरुषों सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरोह का सरगना राजकुमार उर्फ राजा जो कि सितारगंज निवासी है, दिल्ली पश्चिम बंगाल ,उत्तराखंड ,यूपी से महिलाओं को यहां लाकर देह व्यापार का कारोबार कर रहा था। फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना से विस्तृत पूछताछ में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने सोमवार की रात को होटल शगुन मंडप में छापा मारा, जहां से चार पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस होटल के कमरों में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई, कमरे में महिला और पुरुष जोड़े में मिले, जो पुलिस को देख अपना मुंह छिपाने लगे, इसके अलावा कमरे में आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना राजकुमार उर्फ राजा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से महिलाओं को बुलाकर उन्हें इस अवैध व्यापार में धकेल रहा था। यह गिरोह बड़े पैमाने पर महिलाओं का शोषण कर रहा था, जिनमें से कई महिलाएं विभिन्न राज्यों से लाई गई थीं।
पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना राजकुमार , पुष्कर ,सूरज और आकाश कुमार के अलावा कानपुर , पश्चिम बंगाल और गाजियाबाद की तीन महिलाएं शामिल है। सभी महिलाएं शादीशुदा बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें