उत्तराखंड: यहां भारी बारिश से तबाही ,एटीएम समेत कई दुकानें उफनते नाले में समाई -Video
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश ने बरपाया कहर । अतिवृष्टि के चलते करीब 7 मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं जिला प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है समाचार में अभी तक किसी भी जनहानि की खबर नहीं नहीं है।
तहसील पुरोला अंतर्गत अतिवृष्टि के कारण कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने के कारण 8-कच्ची /पक्की अवैध दुकान जो खाली करवाई गई थी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. पुलिस एवं राजस्व कार्मिक मौके पर मौजूद है अन्य कोई जन हानि नहीं हुई हैं वर्तमान में स्थिति सामान्य है ।
इसके अलावा यमुनोत्री राजमार्ग खरादी के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है।
नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं धारी खड्ड में ठेकेदार की लापरवाही से दिनेश की दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।
नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं धारी खड्ड में ठेकेदार की लापरवाही से दिनेश की दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।
पीएनबी का एटीएम बहा ,24 लाख कैश
नगर पंचायत पुरोला में बहने वाले कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गई। एटीएम में 24 लाख रूपये का कैश बताया जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर दो में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें