उत्तराखंड रोजगार समाचार: इस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बंपर भर्ती, 5वीं पास को भी मौका
देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी का इंतजार कर रहे इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून के विभिन्न पशु चिकित्सालयों/संस्थाओं/ प्रक्षेत्रों तथा कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत जनपद, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के विभिन्न प्रक्षेत्रों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 195 पदों पर कार्मिक आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से रखे जाने हैं, जिसे हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है:-
अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता. कक्षा पांचवी पास एवं पशुपालन के क्षेत्र में 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए।
अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का स्थानीय/ मूल निवासी होना चाहिए।
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी रोजगार प्रयाग पोर्टल की वेबसाइड rojgarprayag.uk.gov.in अथवा विभागीय वेबसाइट www.ahd.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें