Uttarakhand: लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा चुनाव कार्यालय शुरू , देहरादून में सीएम धामी ने किया शुभारंभ
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को महानगर कार्यालय, परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया।
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। सीएम धामी ने गुरूवार को देहरादून परेड ग्राउंड स्थित महानगर पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार को भाजपा लोकसभा चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय शुरू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर कार्यालय से संचालित हुए इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। सीएम धामी ने इसका शुभारंभ किया।
यहां बनाए गए कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार में, पौड़ी गढ़वाल का कार्यालय श्रीनगर में, नैनीताल का ऊधमसिंह नगर में, टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून में और अल्मोड़ा का कार्यालय अल्मोड़ा शहर में ही बनाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें