Uttarakhand: एयर विंग कैडेट अब पंतनगर एयरपोर्ट से कर पाएंगे फ्लाइंग

Udham Singh Nagar News: १ यू०के एयर एनसीसी पंतनगर के कैडेट भविष्य में पंतनगर एयरपोर्ट से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट फ्लाइंग का प्रशिक्षण ले पाएंगे। वर्तमान जिलाधिकारी उधमसिंह नगर और १ यू०के एयर एनसीसी पंतनगर के कमांडिंग ऑफिसर के प्रयासों से पंतनगर एयरपोर्ट पर हैंगर बनाने हेतु भूमि आवंटित हो चुकी है। जिस पर अब हैंगर निर्माण का कार्य किया जाएगा।

इसी क्रम में आज पंतनगर एयरपोर्ट से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एस०डब्लू 80 वायरस से ट्रायल फ्लाइंग आयोजित की गई। इस दौरान एक गर्ल्स कैडेट सहित दो कैडेटों को फ्लाइंग कराई गयी। भविष्य में पंतनगर एयरपोर्ट में फ्लाइंग सुविधा प्राप्त होने से एयर विंग एनसीसी कैडेटों को स्थानीय स्तर पर फ्लाइंग प्रशिक्षण दिया जा सकेगा जिससे एयर विंग के जूनियर एवं सीनियर स्कंध के लगभग 400 गर्ल्स कैडेटों सहित लगभग 1100 कैडेटों को लाभ मिलेगा।
वर्तमान में कैडेटों को फ्लाइंग प्रशिक्षण हेतु बरेली वायुसेना केंद्र जाना पड़ता है जिससे सीमित कैडेट फ्लाइंग प्रशिक्षण प्राप्त कर पा रहे थे। पंतनगर एयरपोर्ट में फ्लाइंग सुविधा प्राप्त होने से उत्तराखंड के युवा, भारतीय वायु सेना में शामिल होने हेतु प्रेरित होंगे और वायु सेना को उत्तराखंड से बेहतरीन पायलट भर्ती करने में मदद मिलेगी। इस कार्य में पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक एवं एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारी, कर्मचारी और एयरफोर्स अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें