उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी रोडवेज की बस , 40 यात्री थे सवार

सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
Haridwar News: उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली हरिद्वार हाईवे में एक रोडवेज बस खाई में जा गिरी। बस में 40 सवारियां सवार थी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा हरिद्वार हाईवे पर रुड़की पास हुआ, यहां मुजफ्फरनगर डिपो की बस के सामने से एक कार आ गई और बस कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गई। बस में 40 यात्री सवार थे इनमें से तीन को ज्यादा चोट है, उनका रूड़की के सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के चालक को भी चोटें आई है और उसे भी रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार का चालक वहां से फरार हो गया। बस में बैठे अन्य यात्री दूसरी बस में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें