Uksssc Paper Leak: नकल माफिया पर कसा शिकंजा , स्टोन क्रशर समेत करोड़ों की संपत्ति कुर्क
Nainital News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक मामले के आरोपी एनजीओ संचालक चंदन मनराल की क्रशर सहित चार संपत्तियों को प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। दो और संपत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि रामनगर निवासी चंदन मनराल, जो भर्ती परीक्षा घोटाले का मुख्य आरोपी था और उसे उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।
बताया कि भर्ती लीक मामले में चंदन मनराल के अलावा कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा 06 मई को जारी आदेशानुसार, शनिवार को भर्ती परीक्षा घोटाले के आरोपी चंदन मनराल के पीरुमदारा स्थित मनराल स्टोन क्रशर को सील कर कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। आरोपी मनराल की रामनगर में 06 संपत्ति चिन्हित की गई हैं तथा इन सभी संपत्तियों का धरातल पर सभी ब्योरा एकत्रित करने के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान कानूनगो प्रवीण त्यागी, उपनिरीक्षक हरीश यादव, आशुतोष, गोपाल बिष्ट, रजिस्ट्रार कानूनगो हरीश चन्द्र बुद्धिष्ट समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Chandan Manral ko bhi stone crusher mein dalkar, crusher ko chala doh