UKGIS 2023: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम धामी ने किया स्वागत
Dehradun News: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जीटीसी हैलीपेड पर स्वागत किया।
देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन चल रहा है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में आए हैं।
अभी गृहमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेशकों और मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुक्रवार को शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था।
पीएम मोदी ने 44 हजार करोड़ के एमओयू की ग्राउंडिंग की थी। इसके साथ ही उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं। पीएम मोदी ने निवेशकों से उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘वेड इन इंडिया’ का नारा भी दिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें