देहरादून – बीजेपी कार्यालय लाया गया पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी का पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का शुक्रवार को निधन हो गया था। मोहन सिंह रावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ पूर्व में भाजपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे।
हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार
मोहन सिंह रावत’ गांववासी’ का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की थी कि जिस जिले में मोहन सिंह रावत’गांववासी’ का अंतिम संस्कार होगा, वहां उस दिन प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में हुई।
इस कारण आज हरिद्वार के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत’गांववासी’ का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
हरिद्वार के कनखल श्मशान घाट पर गांववासी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भाजपा के कई विधायक नेता और जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें