Uttarakhand: अतिवृष्टि के चलते यहां मकान की छत गिरी , महिला और दो बच्चों सहित तीन घायल

एसडीआरएफ- पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bageshwar News- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में होली की खुशियों के बीच एक गांव में कोहराम मच गया। होली मनाते वक्त घर की छत गिरने से महिला और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए, पुलिस टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया है। लगातार अतिवृष्टि के कारण सैलानी गांव निवासी केदार राम पुत्र हीम राम का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में नौ लोग घयल हो गए।
सूचना के बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भर्ती किया गया। सूचना के बाद तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि व पशुहानि की सूचना नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुससार शनिवार की सुबह करीब आठ बजे सैलानी (गनीगांव) निवासी केदार राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के कारण सभी लोग उस वक्त घर के अंदर ही थे।
बताया गया कि सैलानी गांव में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य तथा 2 भैंस एवं 7 बकरियां फंस गईं थी। फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान में फंसे हुए सभी व्यक्तियों को SDRF टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान से घरेलू सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उक्त घटना में एक महिला व दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके अतिरिक्त 2 भैंस एवं 7 बकरियों को भी टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण —
1) श्री केदार राम पुत्र श्री हेमराम,उम्र (65 वर्ष)
2) श्रीमती हरमा देवी पत्नी श्री केदार राम, उम्र (60 वर्ष)— घायल
3) श्रीमती राधा देवी पत्नी श्री चंदन राम,उम्र (31 वर्ष)
4) कु.आरती पुत्री श्री चंदन राम, उम्र (13 वर्ष)— घायल
5) दीपांशु पुत्र श्री चंदन राम, उम्र (09 वर्ष)
6) कु.निकिता पुत्री श्री चंदन राम,उम्र (07 वर्ष)— घायल
7) ऋषि पुत्र श्री चंदन राम,उम्र (05 वर्ष)
8) कु.साक्षी पुत्री श्री चंदन राम,उम्र (डेढ़ वर्ष)
सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें