अश्लील चैट कर महिला ने युवक को फ्लैट में बुलाया , सेक्सटार्शन में फंसाकर खेला ये घिनौना खेल- Uttarakhand Crime
पुलिस ने आरोपित महिला और उसके साथी को किया गिरफ्तार
Udham Singh Nagar : सेक्सटॉर्शन जाल में फंसाकर ढाई रंगदारी मांगने मामले का पर्दाफाश कर महिला समेत दो आरोपियों को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि रुद्रपुर गल्ला मंडी निवासी जुगल किशोर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विक्की अहुजा निवासी रुद्रपुर व नीलम गर्ग निवासी ओमेक्स कालोनी पंतनगर द्वारा उनके पुत्र विकास तनेजा को सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर ढाई लाख की रंगदारी की मांग की गयी।
यही नहीं आरोपितों द्वारा उनके पुत्र विकास तनेजा को बंधक भी बनाया गया और बलात्कार के झूठे केस फंसाने की धमकी दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम द्वारा घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने सूचना पर गौरव अहुजा उर्फ विक्की को ग्रीन पार्क उ.प्र. से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि नीलम गर्ग व विक्की अहुजा द्वारा योजना बनाकर ऐसी स्थिति बनाई कि विकास उसके साथ व्हॉट्स पर अश्लील चैट करने लगा। इसके बाद विकास को धमकाते हुए नीलम के फ्लैट ओमेक्स पर बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर विकास को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की।
धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपये लाकर हमें नही देता तो तुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसवाकर तेरे बाप की इज्जत नीलाम कर देंगे। जब 10 लाख में बात नही बनी तो फिर आरोपियों ने विकास को बलात्कार के केस में फंसाने की बात से डराते हुए ढाई लाख रुपये की मांग कर दी। बात पूरे रुद्रपुर मार्केट में फैलने लगी तो नीलम गर्ग ने 112 में एक व्यक्ति द्वारा डराने धमकाने की झूठी सूचना दी थी। वहीं अभियुक्ता नीलम गर्ग पत्नी अनिल गर्ग निवासी गंगेज बी, ओमेक्स थाना पंतनगर उधम सिंह नगर को उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया की कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के सेक्सटाॅर्शन गैंग के जाल में न फंसे। यदि कोई इस प्रकार के गैग से पीड़ित है तो तत्काल नजदीकी थाने में जाकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
Sextortion Udham Singh Nagar News, उधम सिंह नगर न्यूज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें