भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हल्द्वानी की शिवानी नेगी – Nainital News
नैनीताल। उत्तराखंड की बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी शिवानी नेगी ने भारतीय सेना में अफसर बनकर देवभूमि का गौरव बढ़ाया है। शिवानी नेगी ने महराष्ट में पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग कर लिया है। पिता नवीन सिंह नेगी और माता दोनों ने कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित होकर बेटी को शुभकामनाऐं दी।
शिवानी नेगी बचपन से ही पढ़ने-लिखने में रूचि रखती थीं, वे हमेशा अपनी क्लास में प्रथम आती रहीं। शिवानी नेगी की प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से रही है, इसके पश्चात हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से पूरी की। शिवानी नेगी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से की है तथा 2022-23 में शिवानी ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली और साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्वीसेज की भी तैयारी जारी रखी।
अपनी मेहनत व लगन से शिवानी ने 2024 में मिलिट्री नर्सिंग सर्वीसेज के 30,000 परीक्षार्थियों में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास कर यह सफलता पाई है। शिवानी की उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें