उत्तराखंड- बैराज के चैनल में फंसे बुजुर्ग के लिए देवदूत बने SDRF जवान , ऐसे किया रेस्क्यू , Video
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू किया गया।
Dehradun News: ऋषिकेश पशुलोक बैराज के चैनल में फंसे बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बनकर आए एसडीआरएफ के जवान। बुजुर्ग को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।
घटनाक्रम के मुताबिक रविवार को SDRF टीम को सर्चिंग के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति पशुलोक बैराज में फंसा हुआ दिखाई दिया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू किया गया। चूंकि उन्हें काफी चोट आई हुई थी व रक्तस्राव भी हो रहा था, अतः टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए उन्हें तुरन्त SDRF वाहन से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया की वह बैराज से पहले नदी में गिर गए थे व बहकर बैराज में जा फंसे। वह मदद के लिए काफी देर से पुकार रहे थे कि तभी SDRF किसी फरिश्ते की तरह उनके प्राणों की रक्षा के लिए प्रकट हो गई।
घायल व्यक्ति ककी पहचान जगन्नाथ भर्ती उम्र – 70 वर्ष पता , IDPL, ऋषिकेश के रूप में हुई है। वहीं रेस्क्यू टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवान , मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार , किशोर कुमार , प्रकाश मेहता ,आरक्षी मातवर सिंह , सुमित नेगी ,पैरामीडिक्स अमित कुमार ,चालक सूर सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें