Uttarakhand: जेल से फरार कैदी की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

दशहरे के दिन जेल में रामलीला मंचन के दौरान फरार हो गया था कैदी
Haridwar News: जिला कारागार हरिद्वार से फरार कैदी को पुलिस-एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फरार कैदी पंकज की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम लंबे समय से जुटी हुई थी, इसी दौरान भेल के सेक्टर-2 स्थित काली माता मंदिर के पास पुलिस और फरार कैदी के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो, गया। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी पंकज वाल्मीकि मूलरूप से इस्माइलपुर, लक्सर का निवासी है। उसका निवास गोल भट्टा रुड़की में भी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न्न अपराधों में हरिद्वार जिले में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
शहर में छिपे होने की मिली थी सूचना
हरिद्वार जिला जेल से फरार इस कैदी के शहर में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान भेल के सेक्टर-2 में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को नजर आया। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और अस्पताल पहुंचाया।
रामलीला मंचन के दौरान जेल से हुआ था फरार
11 अक्टूबर की रात, दशहरे से पहले हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान कैदी पंकज (28 वर्ष) और कैदी रामकुमार (24 वर्ष) को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने इस अवसर का गलत फायदा उठाया। कैदियों ने जेल परिसर में निर्माणाधीन हाई-सिक्योरिटी बैरक के पास लापरवाही से पड़ी सीढ़ियों का इस्तेमाल किया और दीवार फांदकर फरार हो गए। रामलीला मंचन के बाद जब कैदियों की गिनती हुई, तब जेल प्रशासन को इस फरारी की सूचना मिली। इसके बाद हरिद्वार से लेकर देहरादून तक पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश शुरू हुई।
पहले ही गिरफ्तार हो चुका है एक अन्य फरार कैदी
हरिद्वार पुलिस पहले ही फरार कैदी रामकुमार को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर चुकी थी। अब इस मुठभेड़ में दूसरा कैदी पंकज भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फरार कैदी इतने महीनों तक कहां छिपा रहा और उसे किन लोगों से मदद मिल रही थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें