Pithoragarh: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक , हादसे में युवक की मौके पर ही मौत
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, बुधवार को यहां पिथौरागढ़- घाट मोटर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पुलिस की टीम ने कई घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक घाट चौकी पुलिस को पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास बाइक गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान त्रिलोक सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी च्यूरानी, छेड़ा, लोहाघाट, चंपावत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घटना के बाबत परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें