Pithoragarh News : कवरेज के दौरान यहां पत्रकार के साथ बदसलूकी पर आक्रोश
पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री और डीएम को भेजा पत्र , आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पिथौरागढ़ । बेरीनाग विकास खण्ड भण्डारी गॉव राईआगर क्षेत्र के प्राईमरी विद्यालय जहां विद्यालय की हकीकत की पड़ताल करने गए पत्रकार तो शिक्षका ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की। स्कूल की जानकारी जानना चाही तो शिक्षिका पत्रकार को डराने धमकाने लगी और कहने लगी कि मैं किसी भी आरोप मे पत्रकार को फसा दूंगी व गाली गलौंच करने लगी। पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी और शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर आरोपी अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि इस प्राईमरी पाठशाला भण्डारी गाँव में वर्तमान में दो शिक्षका कार्यरत है। तथा छात्र संख्या जीरो है। इसकी जानकारी लेने जब पत्रकार विद्यालय पहुंचे व स्कूल की जानकारी लेने लगे तो शिक्षका करूण प्रमा ने खबर कवरेज करने आए पत्रकार से अभद्रता की। पीड़ित पत्रकार ने शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत कर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर पत्रकार संगठन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर जाँच कर शिक्षिका के खिलाफ पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बेरीनाग खण्ड शिक्षा कार्यालय पहुंचे व ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशीला रावत ने कहा कि मामले की जांच कर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जिससे आहत होकर पत्रकारो ने अभद्रता करने वाले शिक्षिका के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में गोविन्द भण्डारी, जीवन धानिक, प्रदीप महरा, सुधीर राठौर, कैलाश चन्याल समेत कई पत्रकार मौजूद रहे इधर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तरूण पंत ने पत्रकार के साथ इस तरह व्यवहार की कड़ी निंदा की कहा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कारवाही की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें