पिथौरागढ़ – तीन दिन से लापता युवक का शव 300 मीटर गहरी खाई से बरामद

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बरामद किया शव
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पिछले तीन दिन से लापता युवक का शव एसडीआरएफ ने 300 मीटर नीचे गहरी खाई से बरामद किया है। युवक की पहचान किरण सिंह खनका पुत्र राम सिंह खनका, उम्र 36 वर्ष, ग्राम – भीलोट, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उक्त युवक पिछले तीन दिन से लापता था। एसडीआरएफ की टीम ने आज रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाल।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनाँक 21 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।
उक्त सूचना पर पोस्ट पिथौरागढ़ से SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि भेलोट गांव में एक व्यक्ति 03 दिन से लापता था जिसके खाई में गिरे होने की संभावना है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप की सहायता से लगभग 300 मीटर नीचे उतरकर खाई में सर्चिंग करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को ढूंढ निकाला जिसे कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें