Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली ,दूसरा फरार
Uttarakhand Encounter: बरेली से स्मैक की खेप लेकर आ रहे थे बदमाश
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के गोली लग गई। गोली बदमाश के पैर में लगी है जिससे वह घायल हो गया ,वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपी नशे के सौदागर बताए जा रहे हैं ,जो बरेली से स्मैक की खेप लेकर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर पुलिस को जटवाड़ा पुल के निकट चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की आ रही बुलेट को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश रेगुलेटर पुल नहर पटरी की ओर मोटर साइकल लेकर भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
पकड़े घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए। पकड़े बदमाश का नाम नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश है। फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि बरेली से हरिद्वार में स्मैक बेचने आये थे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक स्मैक की खेप लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश से पूछताछ में उसके साथियों और हरिद्वार में उसके साथ जुड़े धंधेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें