Uttarakhand: STF ने दो बड़े नशा तस्कर दबोचे ,30 लाख की स्मैक बरामद

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में बड़ी सफलता
Dehradun News: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता। एसटीएफ ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
STF की एएनटीएफ टीम ने श्यामपुर थाना क्षेत्र में 30 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरे तस्कर को विकासनगर से गिरफ्तार किया। श्यामपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि
सूचना मिली थी कि बरेली से एक तस्कर स्मैक लेकर आ रहा है। वह श्यामपुर में तिरछा पुल के पास वाहन बदलेगा। एसटीएफ की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) व श्यामपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तिरछा पुल के पास से आरोपी शहजाद निवासी विहार कला थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने शराफत अली निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर के लिए स्मैक ले जाने की बात कबूल की। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने विकास नगर से आरोपी शराफत अली को गिरफ्तार किया। श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि संयुक्त टीम ने क्षेत्र से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में शराफत अली ने बताया कि उसने यह स्मैक शहजाद के माध्यम से यहां देहरादून में मंगायी थी जिसको वह सेलाकुई व विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री कराता है। इस पर एसटीएफ द्वारा की गयी पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है।
एसटीएफ के अनुसार शहजाद खान बरेली का एक बड़ा नशा तस्कर है जिस पर यूपी में नशा तस्करी व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें कायम हैै। वहीं देहरादून के शराफत अली पर भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। बहरहाल दोनोे आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें