Uttarakhand : हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत
घटना से इलाके में दहशत
ग्रामीणों ने की मृतक के परिजनों को मुआवजा देने मांग
Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की में हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई यहां खेत में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथी ने देर रात पटक कर मार डाला। यह घटना जनपद के बुग्गावाला थाना के अंतर्गत टोंगिया की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण वर्षीय धरमु भगत (65) जंगल में अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था इसी दौरान जंगल से एक हाथी आया और धरमु को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।
हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा है वहीं गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है तथा साथ ही जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें