नैनीताल – रामनगर गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग
Nainital News , Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित पूजा सामग्री की दुकानों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पलभर में दर्जनों दुकानें जलकर स्वाहा हो गई। सोमवार को रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख भक्तों में भगदड़ मच गया।
जानकारी के मुताबिक गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने से प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
वहीं आग की लपटे देख मंदिर में आए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान को खतरे में देख इधर से उधर भागने लगे। फिलहाल आग कैसी लगी है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है फिलहाल किसी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें