My11Circle: उत्तराखंड के रवि की रातों-रात चमकी किस्मत , जीते तीन करोड़, थार, बुलेट और मोबाइल

Uttarakhand News ,My 11 Circle Ravi Bisht: उत्तराखंड के रवि बिष्ट की रातों रात चमकी किस्मत।
अल्मोड़ा के डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट ने My11 सर्किल में विगत रात्रि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है।
रवि बिष्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, पोस्ट ऑफिस भनोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा निवासी है। जो दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है , घर में सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं रवि
बताया गया है कि विगत रात्रि रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे उन्होंने My11 सर्किल में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों के उन्हें बधाई के फोन आये तो तब उन्हें करोड़पति बनने की जानकारी मिली । उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि माँ गृहणी है। एक भाई ने अभी पॉलिटेक्निक किया है। 24 वर्षीय रवि की ऑन लाइन गेम ने जिंदगी बदल दी है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें