Uttarakhand : ऐसा क्या हुआ कि AIIMS Rishikesh की चौथी मंजिल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी , video
एसएसपी ने लिया मामले का संज्ञान, जांच को पहुंचे एम्स
देहरादून । अक्सर आपने पुलिस के वाहन को तेज रफ़्तार से आज तक सड़क में दौड़ते तो देखा होगा लेकिन एम्स ऋषिकेश के इतिहास में ऐसी पहली घटना घटी है जिससे हर कोई हैरान है पुलिस का वाहन चौथी मंजिल के वार्ड में अचानक घुस गया, जिससे यहां मरीजों में हड़कंप मच गया ,मरीजों के बेड के बीचों-बीच से गति से पुलिस का वाहन गुजरा।
आपकों बता दें कि एम्स की एक महिला डाक्टर ने सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। गुस्साए चिकित्सकों ने कार्य वहिष्कार कर दिया। वह नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी पर अड़े थे।
चिकित्सकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस एम्स पहुंची, मगर वहां माहौल काफी गर्म था। पुलिस को पता चला कि आरोपित की ड्यूटी छठी मंजिल स्थित वार्ड में है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए वाहन समेत चौथी मंजिल स्थित वार्ड में पहुंच गई। वाहन को रैंप से ले जाया गया।
वहां भर्ती मरीज कुछ समझ पाते, तब तक सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने और पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के लिए रास्ता बनाया। कुछ मरीजों के बेड को भी इधर-उधर किया गया। आरोपित को पकड़ने के बाद पुलिस उसे वाहन में बैठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गई, यह घटना पर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जांच के लिए SSP पहुंचे ऋषिकेश
वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद एसएसपी खुद मामले की जांच के लिए देहरादून से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचे हैं। एसएसपी डायरेक्टर एम्स और सुरक्षा प्रभारी के साथ इस मामले में बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने घटनाक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
वेटिंग गैलरी का बताया जा रहा वीडियो
आपको बता दें कि प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं उनसे पता चला है कि वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के एडमिशन से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई वेटिंग गैलरी की है। मिली जानकारी के मुताबिक छेड़खानी की आरोपी अभियुक्त को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए सुरक्षा अधिकारी द्वारा ही उक्त एमरजेंसी रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में गाइड किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें