खनिज परिवहन के वाहनों पर GPS लगाना होगा अनिवार्य: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक संपन्न
Champawat News- शनिवार को अवैध खनन परिवहन व भंडारण की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन परिवहन ओवरलोडिंग पर निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। कहा कि बिना वैध प्रपत्र के उपखनिजों का परिवहन न होने पाए, इस हेतु उन्होंने नियमित चैकिंग करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। खनिज परिवहन के सभी वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा। इससे अवैध खनन पर अंकुश लगेगा और सरकार को राजस्व की हानि नहीं होगी। जीपीएस से वाहनों की लोकेशन और रूट की जानकारी विभाग के पास रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन वाहनों का रजिस्ट्रेशन करते समय ही यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा है या नहीं। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन वाहनों में जीपीएस नहीं लगा होगा और वाहन में आगे-पीछे स्पष्ट नंबर नहीं होंगे पूरे खनन सीजन में लाइसेंस निरस्त कर वाहन सीज कर ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम बेहद जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक आरएफआईडी में केवल एक ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो तथा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को खनन हेतु एंट्री नहीं दी जाएगी, जिससे खनन चोरी पर अंकुश लगेगा। खनन वाहनों के आगे व पीछे स्पष्ट वाहन संख्या आदि प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि सभी धर्मकांटा सही से संचालित हो रहे हो। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिये दो धर्मकांटा एंट्री पॉइंट पर और दो धर्मकांटा एग्जिट प्वाइंट पर लगाए जाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, कमांडेंट एसएसबी अनिल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी शालिनी जोशी, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधक देवेंद्र पटवाल सहित वन विकास निगम राणा जी बैठक में उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें