हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। आज सोमवती अमावस्या का स्नान है। लगभग ढाई वर्ष बाद हरिद्वार में किसी स्नान पर्व पर इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु देखने को मिल रहे हैं। गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं, सुबह सवेरे से ही हर की पौड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं । मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं । वेद पुराणों में भी सोमवती अमावस्या का विशेष महत्त्व बताया गया है , आज के दिन पुण्य दान भी किया जाता है ।

सड़कों से लेकर गंगा घाट और फिर पौराणिक ब्रह्मकुंड तक हर जगह सिर्फ लोगों की भीड़ ही नजर आ रही है. पौराणिक ब्रह्मकुंड पर रात 12 बजे से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त तक गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। हर किसी में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ सी मची नजर आ रही है। बताया जा रहा है सुबह 11:00 बजे तक 25 लाख लोग आस्था की डुबकी लगा चुके है।
पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं बावजूद इसके यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पांच सुपर, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें