हल्द्वानी – गर्भवती हथनी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर , सड़क पर आए हाथी
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस में सड़क पार कर रही गर्भवती हथिनी को टक्कर मार दी जिससे हथनी गंभीर रूप से घायल हो गई। हथिनी को चोटिल देख मौके पर हाथियों का झुंड एकत्रित हो गया जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। रोडवेज की बस हरियाणा डिपो की बताई जा रही है वहीं सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल हथिनी का उपचार शुरू करने के साथ ही बस को कब्जे में लेकर सीज किया।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड बेलबाबा के पास बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी , जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। चोटिल हथिनी को देखकर सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया।
बताया जाता है कि हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था अचानक एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई, जिससे उसको टक्कर लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई वहीं घायल हथिनी को देखने के लिए मौके पर हाथियों का झुंड एकत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हथिनी की हालत गंभीर
बता दें यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है। जिसके बाद हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि हथिनी गर्भवती है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें