हल्द्वानी – यात्रीगण कृपया ध्यान दें , काठगोदाम से संचालित इस ट्रेन के लिए आई बड़ी अपडेट

Haldwani News: रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है काठगोदाम से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए संचालित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। रेल पटरी पर मैंटिनेंस समेत दूसरे जरुरी कामों के चलते रेलवे ने 13 फरवरी को ट्रेन के निरस्तीकरण का फैसला लिया है। 13 तारीख को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निरस्तीकरण रहेगी।
बताते चलें कि यह ट्रेन काठगोदाम से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होती है और दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर पुरानी दिल्ली (चांदनी चौक) रेलवे स्टेशन पहुंचती है। इस ट्रेन में प्रति यात्री किराया बेहद कम है, यह ट्रेन कुमाऊं भर के लोगों की पहली पसंद भी है। काठगोदाम से दिल्ली पहुंचाने में यह ट्रेन केवल छह घंटे 45 मिनट का ही समय लेती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें