हल्द्वानी – नवनियुक्त एसएसपी प्रहलाद मीणा ने संभाला कार्यभार ,बताई प्राथमिकता
Haldwani News: नैनीताल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कार्यभार संभालते हुए अपनी प्राथमिकताओं को बताया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में नशे पर लगाम लगाना और अपराध मुक्त करने के साथ ही यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को पहली प्राथमिकता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध को अंकुश लगाने के लिए शांति व्यवस्था बनाने के लिए विशेष अभिया चलाए जाएंगे। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे जिससे कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे।
नैनीताल जिले के नए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी के पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के उपरान्त जनपद नैनीताल का कार्यभार ग्रहण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय, पुलिस अधीक्षक सीआईडी हल्द्वानी एवं पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान हल्द्वानी के पद पर नियुक्त रह चुके हैं।
जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना-चौकी एवं शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सभी से रूबरू होकर थाना एवं चौकी प्रभारियों से थाना-चौकी में आने वाले शिकायतकर्ताओं, पर्यटकों एवं आमजनमानस से विनम्रता पूर्ण व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।
सभी प्रभारियों को अपने अधिनस्थों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने एवं सभी पुलिस अधि0/कर्मगणों को साथ लेकर टीम वर्क के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा और जो गलत काम करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें